नई दिल्ली: यूक्रेन पर रूसी हमले का आज छठा दिन है. कीव और खारकीव जैसे शहरों में भारी बमबारी जारी है. इस बीच BJP के राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने यूक्रेन और रूस मामले में PM मोदी पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसके पहले भी वे मोदी को लेकर बोले थे कि क्या मोदी में पुतिन को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होगी ?

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘1.4 अरब सभ्य लोगों का प्रधानमंत्री राजनीतिक हि…ड़ा नहीं हो सकता. (A Prime Minister of 1.4 billion cultured people cannot be a political hijda’). इसके पहले उन्होंने लिखा था कि ‘अब जब यह स्पष्ट हो गया है कि रूस ने यूक्रेन में जो किया है, वह पिछले साल के दिल्ली घोषणापत्र में ब्रिक्स के प्रस्ताव का उल्लंघन है. क्या मोदी, पुतिन को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होगी?’

इस ट्वीट के जवाब में हिंदू रेतीले कपूर ने लिखा कि, ‘नहीं, वह एक चट्टान और एक कठिन जगह के बीच फंस गया है, तटस्थ खेलना सबसे अच्छा है जो वह कर रहा है.’उनके इस जवाब के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने कुछ ऐसा लिखा जिसने भारत सरकार पर कई सवाल उठा दिए है. सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा कि, ‘1.4 अरब सभ्य लोगों का प्रधानमंत्री राजनीतिक हिजड़ा नहीं हो सकता’

tweet subra

ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने सरकार को घेरा हो, उन्होंने ऐसा कई बार किया है. वहीं आप को बता दे कि, पिछले छह दिनों से रूस के यूक्रेन पर हमलों के बीच भारत अपने फंसे हुए छात्रों को वापस लाने के लिए तेजी से काम कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन संकट को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.

उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की जानकारी दी. सोमवार को, विदेश मंत्रालय ने बताया था कि भारत ने शुरुआती एडवाइजरी जारी करने के बाद से अब तक 8,000 से अधिक नागरिकों को निकाला है. सूत्रों का कहना है कि सरकार ने छात्रों को वापस लाने के लिए एयरफोर्स को भी ऑपरेशन में जुड़ने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि आज ही एयरफोर्स के विमान ऑपरेशन में शामिल हो सकते हैं.