Jharkhand: झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. राजधानी रांची (Ranchi) में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े बीजेपी (BJP) नेता को गोलियों से भून डाला, जिससे पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो की मौके पर ही मौत हो गई. शहर के बीच भीड़-भाड़ वाले इलाके में भाजपा नेता की हत्या (Murder) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना के वक्त बीजेपी नेता अनिल महतो चाय की दुकान पर खड़े थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी.

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता अनिल टाइगर के कनपटी पर गोली मारी गई है. घटना रांची के कांके चौक की है. खून से लथपथ भाजपा नेता को आनन फानन में रांची के रिम्स में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर कांके थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गईं हैं. हालांकि, अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है.
भ्रामक विज्ञापन पर SC सख्त, शिकायत निवारण तंत्र बनाने सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिया निर्देश
दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना बाद स्थानीय लोगों ने कांके चौक को जाम कर दिया. इस वारदात से लोग आक्रोशित नजर आए. कांके चौक पर इतनी भीड़ होने के बाद भी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि हत्या की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरा
भाजपा नेता की हत्या के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पोस्ट कर लिखा, “भाजपा रांची ग्रामीण जिला महामंत्री और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से स्तब्ध हूं. प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, जहां न जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक.”
GE ने तेजस एमके 1ए के लिए सौंपा पहला इंजन, उत्पादन लाइन को फिर से शुरू करने में इसे बताया बड़ी बाधा…
बीजेपी ने मुख्यमंत्री से मांगा इस्तीफा
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, “पुलिस के आफिसर्स जब ज़मीन का धंधा करेंगे और करवाएंगे, ज़मीन दलालों को संरक्षण देंगे तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही. इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए. रांची पुलिस तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार कर कठोरतम कारवाई सुनिश्चित करें.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक