मनेंद्र पटेल, दुर्ग. बीजेपी के दिग्गज नेता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर उनके कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने प्रीतपाल को गिरफ्तार किया है.

यह मामला 2014 से 2020 के बीच का है. प्रीतपाल लगातार 20 सालों तक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष थे. वे 2008 में दुर्ग ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रितपाल बेलचंदन को आज दोपहर तक पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

प्रार्थी का आरोप है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष रहते हुए प्रितपाल बेलचंदन ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था, जिसके बाद जांच में यह सामने आया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन एवं निर्वाचित संचालकों ने 8 अगस्त 2014 से 12 जून 2020 की अवधि में पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ से बिना अनुमति के 234 प्रकरणों में 13.50 करोड़ की अनुदान राशि की गड़बड़ी की.

इस दौरान बैंक की बिल्डिंग निर्माण सामग्री की खरीदी के लिए पैसे की हेराफेरी की गई. इसी तरह दूसरे प्रकरण में 5 अगस्त 2016 से 12 जून 2019 के बीच किसानों को लोन दिया गया, लेकिन सैटलमेंट स्किम के तहत 186 प्रकरणों में छूट प्रदान कर 1.75 करोड़ रुपए का गबन किया.

दुर्ग एसपी सलभ सिन्हा ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर पूर्व अध्यक्ष को हिरासत में लिया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा. फिर आगे जांच की कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद जल्द की चालान कोर्ट में पेश किया जाएगा.