India Pakistan War: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सफल ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. जिसमें सेना ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े पाक के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सीमा पर तनाव है और इस समय भारत और पाक के बीच युद्ध हो रहा है.
इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक पोस्ट के जरिए यह कहा है कि, उनके पास भी पायलट की ट्रेनिंग है. पीएम मोदी उन्हें भारत और पाकिस्तान की इस लड़ाई में भारत माता की सेवा करने का अवसर दे सकते हैं. तेज प्रताप का यह बीजेपी नेता असितनाथ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. उन्होंने कहा कि, इतने गंभीर समय में ऐसी बात या तो कोई गद्दार कर सकता है, या फिर कोई जाहिल.
‘इतने गंभीर समय में कोई जाहिल ही…’
तेज प्रताप के पोस्ट पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता असितनाथ ने 8 मई को अपनी पोस्ट में लिखा कि, रेडियो, टेलिफोन प्रचालक खुद को पायलट बता रहा है. ये पूरा परिवार देश को हर समय धोखा देने की जुगत में लगा रहता है. देश जब युद्ध के मुहाने पर है तब भी ये प्रपंच करने से पीछे नहीं हटे. कुछ तो शर्म कीजिए तेज प्रताप यादव. इतने गंभीर समय में ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या फिर जाहिल.
असित नाथ ने अपनी एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, फेलस्वी के बड़े भाई फेल प्रताप यादव का फर्जीवाड़ा सामने आ गया. इन्होंने पायलट की ट्रेनिंग के लिए एडमिशन तो लिया पर किसी भी एग्जाम में पास नहीं हो पाए. एडमिशन के समय स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिलता है. 20 घंटे की ट्रेनिंग के कोर्स छोड़कर फरार हो गए थे तेज प्रताप.
तेज प्रताप यादव का पोस्ट
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने कल 8 मई को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फ्लाइंग लाइसेंस की फोटो शेयर की है.
तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.
आज पीएम मोदी से किया अनुरोध
वहीं, आज 9 मई शुक्रवार को उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह करते हुए एक पोस्ट लिखा कि, माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम. विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं. मैं तेज प्रताप यादव, पिता श्री लालू प्रसाद यादव, निवासी पटना, राज्य बिहार, बतौर वायुयान चालाक भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं. सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं. आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें