शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में बीजेपी के स्थानीय नेता राज शर्मा के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। बीजेपी नेता राज शर्मा जब जेके अस्पताल से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में चार अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। लुटेरों ने पहले तो मारपीट की, फिर राज शर्मा के सोने की बाली, चेन और 10 हजार रुपये नकदी लूट ली।

READ MORE: थाईलैंड में भोपाल के युवक की मौत: मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी के टूर पर गया था; 1 नवंबर के पहुंचेगा पार्थिव देह

पीड़ित राज शर्मा ने बताया कि वे रात को ही थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। शर्मा के मुताबिक मैं अस्पताल से घर आ रहा था। अचानक चार लड़के आए और मारना शुरू कर दिया। मेरी चेन, बाली और 10 हजार रुपये ले भागे। रात को थाने गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन कार्यकर्ताओं के साथ घेराव करना पड़ा। 

READ MORE: बड़ी खबर: बीजेपी MLA अनिल जैन को मिली क्लीन चिट, विधायक निधि दुरुपयोग के आरोप निकले झूठे 

गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ता और राज शर्मा के समर्थक करीब एक घंटे तक कोलार थाने के बाहर डटे रहे। उनका मुख्य आरोप था कि पुलिस FIR दर्ज करने में देरी कर रही है। नारों और धरने के बाद आखिरकार पुलिस ने झुकना पड़ा। तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मारपीट और लूट के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो सके।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H