दिल्ली. भाजपा नेता मेनका गांधी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बिना पैसे लिए अपनी पार्टी का टिकट नहीं देती हैं. बता दें कि केन्द्रीय मंत्री मेनका सुल्तानपुर से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी हैं.
भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने धम्मौर बाजार में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मायावती किसी की नहीं हैं. उनका टिकट किसी को बिना नोटों के नहीं मिलता. कहा कि मायावती जब अपनी पार्टी के लोगों को नहीं बख्शती हैं तो देश-प्रदेश को क्या बख्शेंगीं. बिना ‘नोट’ के उनका गुजारा नहीं होता. वह अपनी पार्टी का टिकट भी बिना पैसे लिए नहीं देतीं. मायावती टिकट की सौदागर हैं.
सुल्तानपुर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की लोकसभा प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि उनके पति संजय गांधी का सुल्तानपुर-अमेठी से पुराना लगाव था और उन्होंने अपने पति के साथ ही सुल्तानपुर से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था. भावुक अंदाज में केंद्रीय मंत्री मेनका ने कहा कि जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा 100 दिन का था. उस समय मैंने अपने को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया. आज मैं जो इतनी भारी कार्यकर्ताओं की सेना देख रही हूं और जो उनमें उत्साह दिखाई पड़ रहा है उससे हम चुनाव जीतेंगे.