कुंदन कुमार, पटना. हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज शनिवार (3 मई) को किशनगंज के बहादुरगंज में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद आज शाम को ही वह दरभंगा में पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. बता दें कि ओवैसी कल शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे. बिहार में इस बार AIMIM करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

‘बीजेपी को नहीं पड़ने वाला कोई फर्क’

ओवैसी के बिहार दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि, रैली करने का सभी को अधिकार है, लेकिन जो लोग मुसलमान वोट बैंक पर अपनी नजर गड़ाए हुए हैं, जो मुसलमान के वोट को अपनी प्रॉपर्टी समझते हैं. उन लोगों को आज बेचैनी जरूर होगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी को असदुद्दीन ओवैसी के रैली से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

मुस्लिम वोट को लेकर जिसे बेचैनी वो समझे- बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, बिहार में एनडीए गठबंधन लगातार विकास का काम कर रहा है और सब का साथ सबका विकास का नारा देते हुए बिहार को आगे बढ़ा रहा है. इसलिए बिहार की जनता एनडीए गठबंधन का साथ देने का काम करेगी. ओवैसी या कोई भी आए किसी भी तरह की रैली कर ले, एनडीए गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मुस्लिम वोट बैंक को लेकर जिसको बेचैनी है. वह पार्टी अपना समझे. कहा जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता का यह बयान राजद पर तंज है.

ये भी पढ़ें- बिहार में बनकर तैयार हो रहा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल, पहले फेज का काम हुआ पूरा, CM नीतीश आज दो टावरों का करेंगे उद्घाटन

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें