बाराबंकी. BJP नेता व प्रधान अरुण शुक्ला ने अपने साथी गोमती सोनी और अन्य के साथ मिलकर युवक को बेल्ट, डंडों और राडों से जमकर पीटा. पीड़ित के शरीर पर बने निशान पिटाई की गवाही दे रहे हैं.
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मनपुर पोस्ट त्रिवेदीगंज के निवासी युवक नितिन तिवारी उर्फ मुन्नीलाल पुत्र राजकुमार तिवारी ने मीडिया के सामने आकर अपनी दास्तां बताई और कहा मेरी हत्या कभी भी हो सकती है. नितिन ने कहा कि अरुण शुक्ला और गोमती सोनी मुझसे तस्करी करने के लिए कहते हैं. स्थानीय थाना पुलिस में पीड़ित युवक ने शिकायत की. इसको लेकर जांच-पड़ताल जारी है.