पवन दुर्गम, बीजापुर. जिले के वन विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता मिली है. इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व विभाग के अधिकारियों ने बीजापुर स्थित नया बस स्टैंड नाका के पास पिकअप से भरी 80 नग अवैध सागौन चिरान की तस्करी कर रहे भाजपा नेता मिथियुस कुजूर और एक सहयोगी मनोज कुमार को पकड़ा है. जिस वाहन में अवैध सागौन पकड़ाया है उसे खुद ही भाजपा नेता चला रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक वाहन क्रमांक सीजी 18 के 6377 बाहन से सागौन चिरान रालापाल और चिन्तकवाली से परिवहन कर बीजापुर लाया जा रहा था. मुखबिर की सूचना पर देर रात करीब 1 बजे इंद्रावती टाइगर रिज़र्व बीजापुर के कर्मचारियों द्वारा पकड़ा गया है. भाजपा नेता मिथियुस कुजूर स्वयं गाड़ी चलाकर पूरे तस्करी को अंजाम दे रहा था. परिक्षेत्र अधिकारी राजेश बाग्शी ने बताया कि उपसंचालक एम के चौधरी के मार्गदर्शन में जब्ती की कार्रवाई की गई है. देर रात तक जागकर कार्रवाई करने वाले कर्मचारियों में नीरज श्रीवास्तव-परिक्षेत्र सहायक, विनय रेड्डी बीटगॉर्ड, जुमार बापूराव, चैन सिंह, गोटा वांगा, निलैया शामिल हैं.

इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व विभाग जिले में तस्करों पर नकेल कसने में कामियाब होता दिख रहा है. भोपालपटनम परिक्षेत्र में अवैध सागौन के बड़े तस्करों पर कार्रवाई कर चुका है. अब जिला मुख्यालय से लगे वनक्षेत्र में सक्रिय वन तस्करों पर पुख्ता सूचना तंत्र के जरिए कार्रवाई की जा रही है. जिसके मद्देनजर बीती रात 80 नग सागौन चिरान बरामद किया गया है. जब्ती की गई वाहन और चिरान को इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व कार्यालय बिजालूर लाया गया है, जहां जब्त चिरान की माप और आगे की कार्रवाई की जा रही है.