पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने दंतेवाड़ा विधानसभा से नामांकन दाखिल कर चुके चैतराम अटामी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया है.
दंतेवाड़ा सीट पर मजबूत दावेदार माने जा रहे चैतराम के निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय की जानकारी मिलने पर पर मुख्यमंत्री ने उन्हें रायपुर बुलाया, जहां प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और स्वयं मुख्यमंत्री ने उन्हें पार्टी के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दाखिल नामांकन को वापस ले लिया.
इसके पहले अटामी ने भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन से मिलकर अपनी आपत्ति बताई, जिसके निराकरण के आश्वासन के बाद उन्होंने भाजपा के लिए काम करने पर सहमति जताई. मुख्यमंत्री डॉ. सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से अटामी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग ने भी मुलाकात की.