शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में पूर्व IAS और प्रमुख सचिव रहे सत्यनारायण मूर्ति से धोखाधड़ी हुई है। आरोपी धर्मेंद्र सक्सेना ने फर्जी कागजात बनाकर डेढ़ करोड़ रुपए की जमीन अपनी पत्नी ज्योति सक्सेना के नाम कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी भाजपा नेता है। पुलिस ने उसके साथी पवन को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। आरोपी दंपति की तलाश की जा रही है।
मंत्रालय के अधिकारियों के हस्तक्षेप पर हुई FIR
आरोप है कि पीड़ित ने जब आरोपी के खिलाफ बागसेवनिया थाना में शिकायत की तो पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया था। मंत्रालय के अन्य अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ। यहां जानिए पूरा मामला…
जमीन बेचने दी थी पॉवर ऑफ अटॉर्नी
दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व आईएएस सत्यनारायण मूर्ति निरुपम स्टेट में रहते हैं। उनकी अयोध्या नगर स्थित हथाईखेड़ा डैम के नजदीक 22 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। जिसे बेचने के लिए उन्होंने पवन कुमार सिंह और धर्मेद्र सक्सेना से बातचीत की थी। पवन प्रॉपर्डी डील का काम करता है। जिसके बाद उन्होंने अपनी जमीन बेचने के लिए 2022 में पावरऑफ अटॉर्नी दे दी।
जमीन न बेच पाने पर नारायण मूर्ति ने भेजा था नोटिस
जमीन की बाजार दर के अनुसार कीमत सवा एक करोड़ रुपए थे। समझौते के तहत सत्यनारायण मूर्ति को 75 लाख रुपए भुगतान करने का करार हुआ था। इस दौरान आरोपियों ने 15 लाख रुपए दे दिए थे। बाकी की रकम एग्रीमेंट के तहत एक साल के भीतर में जमीन बेचने पर देना था। लेकिन, पवन और धर्मेंद्र ऐसा नहीं कर सके। जिसके बाद सत्यनारायण मूर्ति ने उन्हें नोटिस थमा दिया।
जमीन हड़पने आरोपियों ने चली चाल
आरोपियों ने जमीन हड़पने के लिए चाल चली और नए सिरे से फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर लिया। वे नई शर्तों के साथ एग्रीमेंट करने जा रहे थे लेकिन पीड़ित ने इनकार करते हुए उसमें हस्ताक्षर नहीं किए। बावजूद आरोपियों ने धर्मेंद्र की पत्नी ज्योति सक्सेना के नाम से जमीन की रजिस्ट्री करा दी।
गवाह के रूप में पवन ने किए साइन
यह पता चलते ही सत्यनारायण मूर्ति ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसकी जांच में पता चला कि धर्मेंद्र और ज्योति ने जो एग्रीमेंट रजिस्ट्री के लिए पेश किया है, उसमें रिटायर्ड आईएएस के हस्ताक्षर ही नहीं हैं। गवाह के रुप में पवन कुमार सिंह ने जगह—जगह हस्ताक्षर किए हैं।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और दस्तावेजों की कूटरचना समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी धर्मेंद्र की तलाश की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक