मेरठ। केन्द्र के तीन नए कृषि कानून के खिलाफ हाड़ कंपाने वाली ठंड में भी दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों के इस आंदोलन में शामिल 22 किसानों की मौत भी हो चुकी है। इस बीच मेरठ के भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन को पाकिस्तान और विदेशों से फंडिंग की जा रही है। इस आंदोलन में किसान शामिल नहीं है इसमें विपक्ष और सरकार को बदनाम करने के लिए साजिशकर्ता शामिल हैं।
आपको बता दें कृषि कानून के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। किसान पिछले 23 दिनों से दिल्ली की सभी सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसान तीनों विवादास्पद कृषि कानून को वापस लेने की सरकार से मांग कर रहे हैं।