रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने क्वारेंटाइन सेंटर्स में हो रही मौतों की जांच नहीं कराए जाने पर सरकार से सवाल करते हुए मृतक के परिजनों को क्षतिपूर्ति देने की मांग की है.

भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या के अनुपात में जांच नहीं की जा रही है. छत्तीसगढ़ से ज्यादा जांच गोवा और मिजोरम जैसे छोटे राज्यों में हो रही. छत्तीसगढ़ जांच के मामले में देश में 23 वें स्थान पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत और खुदकुशी का मामले की सरकार ने अब तक कोई जांच क्यों नहीं की है?

कौशिक ने इसके साथ ही प्रदेश के जिन जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहां लॉक डाउन बढ़ाए जाने की मांग की है. साथ ही लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी के कामों में छूट देने की बात कही है.

….