बीजेपी नेता और पूर्व सांसद दिलीप घोष (Dilip Ghosh) पश्चिम बंगाल (West Bengal) के खड़गपुर (Kharagpur) में सड़क उद्घाटन करने पहुंचे थे, जिसके विरोध में यहां की कुछ महिलाओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरु कर दिया, BJP नेता को उद्घाटन किए बिना ही लौटना पड़ा. इस दौरान पूर्व सासंद घोष और महिलाओं के बीच तीखीं नोकझाेंक हुई. इस बीच बीजेपी नेता भड़क गए और एक महिला को धमकी देते हुए कहा इस तरह चिल्लाओं मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.

बीजेपी के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि यह किसी के बाप का पैसा नहीं है. मैंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था. जाकर प्रदीप सरकार से इसके बारे में पूछिए. जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वे नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में कहा कि इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा.
यह सड़क उद्घाटन कार्यक्रम खड़गपुर वार्ड क्रमांक 6 में था. जब बीजेपी नेता कार्यक्रम में पहुंचे तब महिलाओं ने उन्हें घेर लिया और सवाल करने लगे. महिलाओं ने कहा कि जब वे सांसद थे, उस समय इस इलाके में क्यों नहीं आए. यहां हमने आपको कभी नहीं देखा. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा, अब, जब हमारे पार्षद ने सड़क बनवा दी है तो आप यहां उद्घाटन करने आए हैं.
कुरुक्षेत्र के महायज्ञ में चली गोली, बासी भोजन पर मचा बवाल, पत्थरबाजी और फायरिंग में 3 घायल
इसके जवाब में पूर्व सांसद दिलीप घोष आक्रामक हो गए. उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने इसके (सड़क) लिए पैसे दिए हैं, आपके यह पिता का पैसा नहीं है! जाकर प्रदीप सरकार (स्थानीय तृणमूल पार्षद) से इसके बारे में पूछिए!’ इतने में एक महिला ने पलटकर कहा, ‘आप हमारे पिता को बीच में क्यों ला रहे हो? आप तो सांसद थे!’
महिला को दी धमकी
घोष ने जवाब दिया, ‘मैं आपकी चौदह पीढ़ियों का नाम लूंगा!’ जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो दिलीप घोष ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को धमकाते हुए कहा, ‘इस तरह चिल्लाओ मत, मैं तुम्हारा गला घोंट दूंगा. मैंने सांसद के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान अपनी सांसद निधि से इसके लिए पैसे दिए हैं.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक