लखनऊ. जगह, हरदोई का श्रवण देवी मंदिर था। पासी समाज के सम्मेलन में बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल अपनी बात रख रहे थे। नरेश अग्रवाल केंद्र और प्रदेश सरकार की कामयाबियों की बखान कर रहे थे। पासी समाज के लोग उनकी बात को ध्यान से सुन भी रहे थे। लेकिन आगे जो होने वाला था उसे कार्यक्रम के आयोजक बेहतर तरीके से जान रहे थे। ये बात अलग है कि ज्यादातर लोगों को ये पता नहीं था कि उन्हें जो लंच पैकेट दिया जाने वाला है वो कुछ अलग तरह का होगा।
पासी समाज में शामिल होने वाले लोग उस हैरत में आ गए जब उन्हें लंच पैकेट में दारू से भरी बोतलें देखने को मिली। लोगों का कहना है कि दारू वाली बोतल के साथ लंच पैकेट को बच्चों को भी दिया गया। लंच पैकेट के साथ दारू बांटे जाने से हरदोई के एमपी अंशुल वर्मा सन्न थे। उन्होंने इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है और उन्होंने मंदिर परिसर में बच्चों को दारू बांटे जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। लेकिन पूरी जांच के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है। हरदोई के एएसपी का कहना है कि इस संबंध में जांच की जा रही है और अगर सत्यता मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जीतू वर्मा का कहना है कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा अब सबके सामने आ चुका है। बीजेपी एक तरफ नशामुक्ति अभियान चलाने के बड़े बड़े दावे करती है। लेकिन सच ये है कि महज वोटों की राजनीति के लिए बच्चों को भी नशे की तरफ ढकेला जा रहा है।