यशवंत साहू, भिलाई। लेनदेन और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने साथियों के साथ मिलकर भाजयुमो जिला महामंत्री की जमकर पिटाई कर दी. घटना के बाद गंभीर हालत में भाजयुमो नेता को आईसीयू में दाखिल किया गया है. दोनो सांसद सरोज पांडेय के भाई राकेश पांडेय के समर्थक बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, भिलाई के नेहरू नगर इलाके में रात 12.30 बजे के आसपास कैंप भाजपा मंडल के अध्यक्ष शुभम सिंह व उसके साथियों ने लाठी-ठंडे के साथ-साथ रॉड से भाजयुमो के जिला महामंत्री लोकेश पांडेय की जमकर पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल लोकेश को बीएम शाह अस्पताल में आईसीयू में एडमिट करना पड़ गया, जहां उनकी हालात नाजुक बताई जा रही है. लोकेश के सिर पर 27 टांके लगे हैं.
घटना के बाद लोकेश पांडेय की शिकायत पर शुभम व अन्य के खिलाफ और दूसरी ओर शुभम की शिकायत पर लोकेश के खिलाफ मामला सुपेला पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया. सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि दोनों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि इसके पहले शुभम सिंह ने दशहरा के दिन भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद उसने भाजयुमो के महामंत्री की पिटाई की है.