शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। नान मामले में नेताप्रतिपक्ष के याचिका के बाद बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भी हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. उसेंडी ने नान घोटाले के जांच को रोकने की मांग को लेकर याचिका लगाई है.

बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने अपनी याचिका में कहा कि कोई राशन घोटाला नहीं हुआ, ये केवल बीजेपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश है इसलिए एसआइटी जांच बंद हो. याचिका में एक तरफ जहां एसआईटी जांच पर रोक लगाने तो दूसरी तरफ मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उसेंडी की ओर से पैरवी करने दिल्ली से आए वकील विकास सिंह ने बहस के दौरान याचिकाकर्ता सुदीप श्रीवास्तव पर कांग्रेसी होने का आरोप लगाया, जिसका विरोध करते हुए सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि जब वो सीबीआई की मांग कर रहे थे, तब क्यों सामने नहीं आये. मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की खंडपीठ ने बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के अधिवक्ता को 3 अक्टूबर तक जवाब पेश करने का निर्देश दिया है.