FIR Against Tejashwi: बिहार की राजनीति में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ एक बार फिर सुर्खियों में है। वैशाली में हुई उनकी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में पटना के गांधी मैदान थाना में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

कृष्ण सिंह कल्लू का आरोप है कि सभा के दौरान तेजस्वी यादव और राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन ने प्रधानमंत्री मोदी की माता के खिलाफ अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही सभा में आरएसएस विरोधी नारे भी लगाए गए। उन्होंने इसे बिहार की सभ्यता और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

दूसरी ओर, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि, तेजस्वी यादव की यात्रा को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, जिससे भाजपा घबराई हुई है। उनके मुताबिक, भाजपा असल मुद्दों पर बहस से बच रही है और झूठे विवाद खड़े कर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति से जुड़ा हुआ है। तेजस्वी यादव लगातार बेरोजगारी, महंगाई और विकास जैसे मुद्दों को उठाकर सरकार पर हमला कर रहे हैं। वहीं, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद यह मामला और गरमाने की संभावना है, क्योंकि इसका असर सीधे-सीधे दलों की सियासी पकड़ और चुनावी समीकरणों पर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें- Land For Job Scam: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, जमीन के बदले नौकरी मामले में ED ने 3 नए आरोपियों को किया तलब, नई संपत्तियों का हुआ खुलासा!