शिवम मिश्रा, रायपुर. पुलिस ने अकलतरा में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. अकलतरा के ग्राम पौड़ीभाटा में कल पुलिस को एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी, जिसका दुष्कर्म करने के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. वहीं इस मामले में सियासत गरमा गई है.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस की सरकार आई है प्रदेश में कानून व्यव्स्था नाम की चीज ही नहीं बच गई है. साय ने कहा कि इस राज्य दुष्कर्म जैसी घटनाएं खुलेआम बेखौफ तरीके से की जा रही है और सरकार नारा लगाती है वक्त है बदलाव का, लेकिन इस तरीके से निर्भय होकर यहां चोरी, डकैती, लूट, चाकूबाजी जैसी वारदातें हो रही है. उसमें बदलाव नजर आ रहा है. अकलतरा क्षेत्र की घटना की हम घोर निंदा करते हैं. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग व बढते अपराध को लेकर भाजपा आने वाले दिनों में सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

अपराधियों में पुलिस का भय नहीं: कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि महत्वपूर्ण ये नहीं है कि गिरफ्तारी हुई है. महत्वपूर्ण ये है कि आखिर अपराधियों का हौसला इतना क्यों बढ़ा हुआ है. इसका प्रमुख कारण है कही न कही पुलिस का जो राजनीतिकरण किया जा रहा. आज चोरी, लूट, डकैती जैसी वारदातें छत्तीसगढ़ को शर्मसार कर दे रही है. आज अकलतरा जैसी सिटी पर घटनाएं हो जा रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. निश्चित रूप से पुलिस का भय जो अपराधियों में होना चाहिए, उसके अभाव के कारण ऐसी घटनाएं हो रही है.


छतीस
गढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक