सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. हाल में जारी CGPSC के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसे रद्द करने की मांग तेज हो गई है. इस मांग को लेकर कल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. साथ ही सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई की चेतावनी दी गई है. फिर भी सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट जाने की बात कही गई है.
BJP नेता गौरीशंकर श्रीवास ने सवाल उठाते हुए कहा, इस हाल में जारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2021 के परिणाम में सुनियोजित ढंग से सेटिंग की गई है. इसका सीधा उदाहरण और लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पुत्र हैं, जो टॉप टेन के आठवें नंबर पर हैं. जबकि नियम है कि, परीक्षा समिति के कोई भी सदस्य के परिजन परीक्षा नहीं दे सकते. साथ ही कई ऐसे टॉपर हैं जो एक ही घर से निकले हैं. यहां बड़ा क्राइम को सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया जा रहा है. बाजार में सोशल मीडिया में जिस तरह से चर्चा हो रही है कि, पूरा का पूरा सेटिंग चल रहा है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. कहा जा रहा है कि, 70-75 लाख रुपया एक-एक पद के लिए लिया गया है.
आगे उन्होंने कहा, आखिरकार टॉप टेन के आठवें नंबर के टॉपर के नाम में सिर्फ़ नितेश क्यों लिखा गया है ? फ़र्स्ट नेम, थर्ड नेम क्यों नहीं लिखा गया है ? सिर्फ़ नितेश लिखकर जारी कर दिया गया है ? तो वहीं यह भी कहा गया कि, रिटायरमेंट पॉलिसी तय किया गया है. लगता है जितने एक बैच के अधिकारी हैं सभी के पुत्र-पुत्री और बहू ने टॉप किया है ! इसलिए हम मांग कर रहे हैं कि, जो मेहनत करता है उसकी जगह सेटिंग वालों ने ले ली है. इसलिए परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. साथ ही हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे और बड़ा आंदोलन खड़ा कर इस षड्यंत्र में शामिल लोगों को नहीं छोड़ेंगे.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक