अभिषेक सेमर,तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर में बीजेपी नेत्री व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने प्रदेश सरकार के 2500 रुपए में धान खरीदी पर तंज कसा है. उन्होंने सरकार को चुनौती दी है कि यदि किसी किसान के खाते में एक मुश्त 2500 रुपए मिली हो, तो उसे मेरी तरफ से प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार का चेक दिया जाएगा. केवल झूठ के सहारे कांग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली है. अब किसानों को बरगला कर उनके विकास का मार्ग प्रशस्त करने वाले बिल का विरोध कर रही है.

हर्षिता पांडेय ने यूपीए के समय विभिन्न फसलों के समर्थन मूल्य और एनडीए के द्वारा दिए जा रहे समर्थन मूल्य की तुलना कर बताया कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसान को ठगने का काम की हैं.

इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है. अगर भाजपा किसान हितैषी रहती, तो कृषि बिल में एमएसपी क्यों लागू नहीं कर रही है ? इसके साथ ही दिल्ली में किसानों की मांगों को पूरा करने पर क्यों घबरा रही है ? अगर किसान हितैषी है, तो मांगों को पूरा कर साबित करें. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार किसानों को 2500 दे रही है और किसानों की हित में काम कर रही है.