रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा, टीएस सिंहदेव के परिवार के बारे में सब जानते हैं, बताने की जरूरत नहीं है. जो सम्मान उस परिवार का रहा है, आज कांग्रेस में उनको ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस में सम्मान नहीं होने से दिल से वो अपमानित महसूस कर रहे हैं. वहीं बजट को लेकर कौशिक ने कहा, सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में को लेकर कौशिक ने कहा, छत्तीसगढ़ बीजेपी बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है. 17 मार्च से बीजेपी बूथ सशक्तीकरण अभियान की शुरुआत करेगी. बूथ सशक्तिकरण के तहत बूथ समितियों का गठन, सत्यापन, कार्य विभाजन, बूथ के व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण और सरल एप में डाटा एंट्री शामिल किया गया है.
अभियान को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा, 17 मार्च से 25 तक पूरे प्रदेश के कार्यक्रम तय हुआ है. शक्ति केंद्र के प्रभारी और संयोजक बनाए गए हैं. शक्ति केंद्र में 5 से 7 बूथ हैं, वहां जाकर वो देखेंगे कि स्थिति और वातावरण क्या है. इसमें सभी लोगों को जाकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास है, एक अच्छा वातावरण का निर्माण होगा.
बजट में अनियमित कर्मचारियों को निराशा हाथ लगने पर धरमलाल कौशिक ने कहा, सरकार ने कर्मचारियों को धोखा दिया है. इस अंतिम बजट में संविदा कर्मचारी अनियमित कर्मचारी मांग किए थे, लेकिन इनको किनारा किया गया. सरकार आते ही नियमित करने का वादा किया गया था. मैं पूछना चाहता हूं बजट पेश होने के बाद क्या अलग से विशेष पैकेज इसके लिए लाएंगे. कलेक्टर रेट की बात नहीं आ रही है. कर्मचारियों में नाराजगी है. सरकार को वो सबक सिखाएंगे.
इसे भी पढ़ें –
- …स तीर्थराजो जयति प्रयागः… CM योगी समेत पूरे मंत्रिमंडल ने लगाई संगम में डुबकी, देखिए Video
- HEM2.0 पोर्टल में कई तकनीकी खामी, प्रदेश के डॉक्टर्स और अस्पताल प्रबंधन परेशान
- IND vs ENG T20I: भारत के इन 14 खिलाड़ियों का ड्रग टेस्ट करेगा NADA, जानिए वजह
- Railway Recruitment : रेलवे के 32 हजार से अधिक पदों पर इस दिन से कर सकते हैं आवेदन, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी …
- भारत-इंग्लैंड वनडे मैच: मुख्यमंत्री ने खरीदी पहली टिकट