रायपुर। कोरोना से देश-प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के भतीजे की शादी में लोगों के जमावड़े पर पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री लता उसेंडी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या लॉकडाउन में मोहन मरकाम के परिवार को विशेष छूट मिली है.
बता दें कि मोहन मरकाम के बड़े भाई आयतु राम मरकाम के बेटे गजेंद्र की 5 मई को शादी हुई है. लता उसेंडी ने अपने ट्वीट में गजेंद्र की शादी का कार्ड के साथ विवाह के दौरान लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर नाचते-गाते परिजनों का वीडियो शेयर करते हुए नियमों की अवहेलना पर सवाल उठाया है. यही नहीं लता उसेंडी ने ट्वीट में अन्य किसी कांग्रेस नेता की बजाए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ प्रदेश भाजपा आईटी सेल के प्रमुख दीपक महस्के के अलावा छग भाजपा और कोंडागांव भाजपा को टैग किया है.
नियमों की अवेहलना करते प्रदेश कांग्रेस के अध्य्क्ष मोहन मरकाम जी ।@TS_SinghDeo @BJP4CGState @deepakmhaskey @bjp4kondagaon pic.twitter.com/IIElBEqxUP
— Lata Usendi (@LataUsendi) May 7, 2021