शब्बीर अहमद, भोपाल। मन की बात और 100 एपिसोड के मैराथन आयोजन का आज समापन है। इसी के बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में स्कूली छात्रों के साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुन रहे हैं।

जूते पहनकर दीप प्रज्वलन पर बवालः अखंड हिंदू सेना ने कार्रवाई के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भोपाल के रविंद्र भवन में लगातार 100 घंटे मन की बात को लेकर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा बीजेपी की टीम ने 100 घंटे का मैराथन चलाया, 100 एपिसोड पर लगातार व्याख्यान हुआ है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में 10 हजार विद्यार्थी जुड़े है।

‘MP में कूपन रिचार्ज’: पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्रांसफर पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

वीडी शर्मा ने कहा आज पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को हम सब ने सुना है। महिलाओं पर आधारित विकास का पीएम मोदी ने उल्लेख किया है। कहा कि चंद्रयान-3 से भारत ने इतिहास बनाया है और इसमें महिला वैज्ञानिकों की बहुत बड़ी भूमिका थी। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स के बारे में भी मन की बात में उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही देश की संस्कृति से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।

राजस्थान में PM मोदी की चुनावी साल में पहली बड़ी सभा, दो लाख भीड़ जुटाने का टारगेट, इस धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे PM शिरकत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus