कुंदन कुमार, पटना। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा कुमार सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत 28 अगस्त 2025 को राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर की गई है।
पीएम और उनकी मां को गाली देने का आरोप

कृष्णा कुमार सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माता जी को लेकर अपमानजनक एवं आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि इस बयान से देश की 140 करोड़ जनता की भावना आहत हुई है।
सख्त कार्रवाई की मांग
भाजपा नेता ने थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि राहुल गांधी के बयान की पूरी जांच कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल गांधी मैदान थाना पुलिस ने आवेदन को रिसीव कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- राजद और कांग्रेस ने भाजपा पर किया हमला, कहा वोटर अधिकार यात्रा से भाजपा बौखलाई, सियासत गरमाई
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक