दिल्ली. केंद्र की सत्ता में आने के लिए जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राम माधव ने एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सीटों को लेकर नई बहस छिड़ गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने आशंका जताई है कि शायद पार्टी को इस बार पूर्ण बहुमत न मिल सके। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि अगर ऐसा होता है तो सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा आसानी से सरकार बना लेगी।
लोकसभा चुनाव के 5 फेज के चुनाव होने के बाद राम माधव के इस बयान ने नया सियासी सवाल खड़ा कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव के शुरुआत में भाजपा 272 सीटों का टारगेट लेकर चल रही थी लेकिन अब इस बयान से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सोमवार को हुए पांचवें फेज के चुनाव में उत्तर प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों में से भाजपा के पास 2014 में 12 सीटें थीं वहीं कांग्रेस के पास रायबरेली और अमेठी की 2 सीटें थीं।