मुंबई. मुंबई के बोरिवली स्थित एक मिठाई की दुकान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें हलवाई पीएम की तस्वीर वाला मास्क लगाकर मिठाई बनाते हुए देखे जा रहे हैं। तस्वीरों में ढेर सारी मिठाई देखी जा रही है।
बीजेपी उम्मीदवार ने करीब 20 कुंतल मिठाइयों का ऑर्डर दिया है। ये मिठाइयां 23 मई को नतीजे घोषित होने के बाद वितरित की जाएंगी।
दुकान के मालिक ने बताया, ”हमें मुंबई नॉर्थ से लोकसभा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी से 1500-2000 किलोग्राम मिठाइयां तैयार करने का ऑर्डर मिला है, इसलिए वे मोदी जी मास्क पहने हुए हैं।”
बता दें कि नतीजों को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से बनती दिख रही है। 12 समाचार चैनलों-एजेंसियों के एग्जिट पोल में से 10 में बीजेपी अपने अकेले दम पर सरकार बना रही है।