Bihar news: भागलपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान में निकाले जा रहे तिरंगा यात्रा की तारीफ करना BJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता मामून रशीद का भारी पड़ा है. उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल मामून रशीद ने भारतीय सेना का समर्थन करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था कि, सिंदूर की रक्षा, तिरंगे की शान – यही है नए भारत की पहचान.
बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी
बीजेपी नेता मामून रशीद की इस पोस्ट पर मोहम्मद ताबिश इकबाल और मामूर अहमद खान नामक दो उपयोगकर्ताओं ने आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं हैं, जिसमें राजनीति छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी गई, साथ ही BJP नेताओं को गद्दार कहा गया है.
मामून रशीद ने अपनी फेसबुक वॉल पर इन टिप्पणियों के स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा कि, मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं भारतीय सेना और देश की बात करता हूं. एक मुस्लिम होकर BJP में हूं, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ क्या है?
गौरतलब है कि बीते महीने 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायराना आतंकी हमला करते हुए 26 पर्यटकों को नाम पूछकर गोली मार दी थी. जिसके बदले में भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान पर हमला करते हुए उसके 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए थे. जवाब में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की, जिसमें कई नागरिक, सैनिक, सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी शहीद हुए, जिनमें बिहार के कई लोग भी शामिल थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें