सुजान सिंह, अमरवाड़ा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा में आज उप चुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद बीजेपी नेत्री मोनिका बट्टी अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान धनोरा-बटकाखापा में अचानक उनकी नजर सड़क किनारे लेटी एक बीमार गाय पर पड़ गई। अपनी गाड़ी रोककर वे तुरंत गौ माता के पास पहुंची। उन्होंने फौरन उस पशु का इलाज करवाया और उसे गोद ले लिया। अधिकारियों को यह भी कहा कि अब वे इसकी देखभाल करेंगी।
शिक्षकों को आसानी से नहीं मिलेगी छुट्टी, जानिए क्या है स्कूल शिक्षा विभाग का नया प्लान
बीजेपी नेत्री ने मोनिका बट्टी ने चार दिन से बीमार गाय को देखकर तुरंत छिंदवाड़ा कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार को फोन किया। फिर मेडिकल टीम को बुलाकर घायल पशु का इलाज करवाया। उन्होंने खुद गाड़ी की व्यवस्था कर गौ माता को गौशाला पहुंचाया। उनके इस नेक कार्य की अब हर कोई सराहना कर रहा है।
कौन है मोनिका बट्टी
बीजेपी नेत्री मोनिका बट्टी अमरवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। उनका मुकाबला कमलेश शाह से हुआ था। हालांकि इस इलेक्शन में कांग्रेस प्रत्याशी रहे कमलेश ने उन्हें हरा दिया था। अब वे कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और इसी सीट पर आज उप चुनाव के लिए मतदान हुआ जिसके लिए वे गई थीं। बता दें कि मोनिका बट्टी पूर्व विधायक और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेता रहे मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक