पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा. विधानसभा चुनाव 2018 में नक्सली लगातार हिंसक वारदात को अंजाम देकर लोकतंत्र पर लालतंत का दहशत फैलाने का काम जारी रखा है. दन्तेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाने में पालनार गांव में भाजपा नेता नन्दलाल मुड़ामी पर नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने रविवार रात को जानलेवा हमला कर दिया. जिसकी जिम्मेदारी नक्सलियों के दरभा डिवीजन कमेटी ने पर्चा फेक कर लिया है और ठेकेदारी व जनविरोधी कार्य करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं जनविरोधी काम करने पर मौत की सजा देने की बात कहीं है.
दरअसल रविवार की रात के लगभग 8 बजे 3 हथियार बंद नक्सलियों ने भाजपा नेता नन्दलाल मुड़ामी के घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुस गए. उस वक्त मुड़ामी घर में खाना खा रहे थे, तभी नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घर में टीवी चल रहा था जिससे दूसरे कमरे में आवाज नहीं जा सका. घटना के बाद नक्सली घटना स्थल पर 2 डंडा और भागते हुए चप्पल भी छोड़ गए.
वहीं आज नक्सलियों ने घटना स्थल से मावोवादियों की दरभा डिवीजन का एक पर्चा फोर्स ने बरामद किया है. जिस पर मौत की वजह अंदुरुनी इलाकों में बनने वाली सड़क पर ठेकेदारों को सहयोग देने की बात लिखी हुई थी. इधर इस घटना में घायल नन्दलाल को जिला अस्पताल पर शुरुवाती इलाज के बाद एयर एंबुलेंस की सहायता से रायपुर के अस्पताल ले जाया गया. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. चुनाव के ठीक पहले इस तरह के हमले से चुनाव प्रचार प्रसार में भी नेताओं की जाने की हिम्मत जुटा नहीं पा रहे है.