Beed BJP Leader Murder: महाराष्ट्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनदहाड़े बीड में बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है। मृतक भाजपा नेता का नाम बाबासाहेब प्रभाकर आगे है। मामला बीड जिले के माजलगांव शहर का है। यहां धारदार हथियार से भाजपा पदाधिकारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हत्या से पूरा शहर दहल उठा। खून से लथपथ युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। हत्या के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया।

‘जहां भी हिंदू दिखे काट डालो…,’ मुर्शिदाबाद हिंसा में बड़ा खुलासा, तुर्किए से आया पैसा, हमलावरों को दंगा-लूटपाट करने के लिए 500-500 रुपए दिए गए, सिर्फ हिंदुओं-ट्रेनों को टारगेट करने के थे निर्देश

दरअसल बाबासाहेब प्रभाकर आगे (उम्र 35) किट्टीआडगांव के बीजेपी लोकसभा विस्तारक पदाधिकारी थे। माजलगांव में बाबासाहेब प्रभाकर आगे की दरांती से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

सुबह 4.30 बजे फिर कांपी भारत की धरतीः अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

इस बात की जानकारी अब माजलगांव पुलिस इंस्पेक्टर राहुल सूर्यताल ने दी है। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली कि शाहूनगर स्थित बीजेपी कार्यालय के पास एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है, जब हम मौके पर गए तो बाबासाहेब प्रभाकर आगे घायल अवस्था में पाए गए।

यह भी पढ़ें: नाशिक में अवैध दरगाह हटाने को लेकर बवाल, नगर निगम और पुलिस टीम पर पथराव, छोड़े गए आंसू गैस के गोले

उन्होंने बताया कि हम उसे इलाज के लिए ग्रामीण अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अपराध का आरोपी नारायण फाफल स्वयं पुलिस थाने में उपस्थित हुआ और बताया कि उसने यह अपराध किया है। हमने उसे हिरासत में ले लिया है और गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही है। हम इस मामले में जांच के निष्कर्षों के अनुसार कार्रवाई करेंगे।

राज ठाकरे से मिले एकनाथ शिंदे… दोनों ने साथ में किया डिनर, इधर महाराष्ट्र की राजनीति में उठा तूफान

बीड में ही हुई थी सरपंच संतोष देशमुख की हत्या

बता दें कि इससे पहले बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मामला पहले से गरमाया हुआ है। इस मामले में आरोपी के साथ तस्वीर आने के बाद धनंजय मुंडे को महाराष्ट्र के मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ गया था।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m