Bihar Crime: बिहार के डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी एक तरफ जहां अपराध को खत्म करने की बात कर रहे हैं। वहीं, दूसरे तरफ बेखौफ अपराधी बिना किसी डर के दिनदहाड़े हत्या, चोरी और दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने कल बुधवार की शाम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मृतक युवक की पहचान रूपक सहनी के रूप में हुई है, जो बीजेपी नेता और पंचायत अध्यक्ष थे। मृतक का भी दीपक सहनी भी बीजेपी समस्तीपुर आईटी सेल का संयोजक है। मिली जानकारी के अनुसार रूपक सहनी खानपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर घाट स्थित अपनी कंप्यूटर की दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचते और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दते हैं। इस दौरान गोली लगने से रूपक सहनी घायल होकर दुकान में ही गिर पड़ता है। रूपक को पांच से छह गोलियां लगी थी।

गोलीबारी के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं। इस दौरान स्थानीय लोग रूपक को गंभीर हालत में लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचते हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि अपराधियों ने किस कारण रूपक सहनी को गोली मारी है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें- सहरसा में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार, DSP साइबर ने किया खुलासा