जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिनदहाड़े एक भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि करीब 44 साल पहले भाजपा नेता के पिता की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. Read More – सपा विधायक और उनके भाई के घर ED का छापा, सभी का मोबाइल जब्त, जांच जारी

बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले के बोधापुर गांव निवासी भाजपा के किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष 55 वर्षीय प्रमोद यादव की गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौजूदा समय में वे भाजपा संगठन के जिला महामंत्री थे. आज सुबह प्रमोद यादव को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर ही गोली मार दी. बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी और घटनास्थल से कुछ दूर आगे बाइक छोड़कर भाग गए.

इसके बाद तुरंत BJP नेता प्रमोद को लेकर जिला अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है.

उल्लेखनीय है कि BJP नेता प्रमोद यादव के पिता राजबली यादव की भी वर्ष 1980 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वे जनसंघ से जुड़े थे. शाम को हल्की बारिश में वे शहर से एक मित्र के साथ मूरकटवा आए थे. वहां से बाइक छोड़ पैदल घर जा रहे थे. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाश ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.