रायपुर- भारतीय जनता पार्टी चुनाव विधिक विभाग के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने की दिशा में  राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को नाकाफी बताया है और संभावना जताई है कि सरकार की हीलाहवाली से राज्य की परिस्थितियां बिगड़ सकती है. भाजपा नेता नरेश गुप्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में कई सवाल पूछे हैं और इस संबंध में राज्य शासन से जवाब की अपेक्षा की है.
विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी चुनाव विधिक विभाग के प्रदेश संयोजक नरेशचंद्र गुप्ता ने कोरोना वायरस संक्रमण के परीक्षण और इलाज से जुड़े कई बिन्दुओं पर सवाल पूछा है. भाजपा चुनाव विधि के विभाग के संयोजक ने जानना चाहा है कि अब तक कोरबा जिले के कटघोरा में कितने लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट और रैपिड टेस्ट किया है? कटघोरा के सभी लोगों के टेस्ट की सरकारी घोषणा का क्या हुआ है? प्रदेश के किस हॉस्पिटल में कोरोना पॉजीटिव मरीजों का इलाज चल रहा है? प्रदेश सरकार के पास कितने पीपीई किट हैं और कितने वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट खरीदे गए हैं व कितने खरीदे जाने हैं? प्रदेश के किस हॉस्पिटल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को सही माना जाता है? आरटी-पीसीआर टेस्ट प्रदेश के किन अस्पतालों में हो रहा है और उन अस्पतालों ने कितनी रिपोर्ट दी है?