कुंदन कुमार, पटना. Naval Kishore on Tejashwi Yadav: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य नवल किशोर यादव ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति खुद पढ़ा लिखा नहीं है, उसे क्या जानकारी होगी? उन्होंने कहा कि, तेजस्वी ने जो bpsc परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन को लेकर पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री इसमें क्या करेंगे? यह मामला बिहार लोक सेवा आयोग का है.

‘अफवाह फैला रहे हैं तेजस्वी’

नवल किशोर यादव ने कहा कि, उसको (तेजस्वी यादव) पता नहीं है कि किस डायलॉग करना है, किस डायलॉग नहीं करना है. यह सीधे तौर पर बिहार लोक सेवा आयोग का मामला है. मुख्यमंत्री का कोई मामला ही नहीं है. उन्होंने कहा कि, नॉर्मलाइजेशन को लेकर क्या बिहार लोक सेवा आयोग ने कोई अधिसूचना जारी किया है यह सिर्फ अफवाह फैलाया जा रहा है.

तेजस्वी ने सीएम को लिखा लंबा-चौड़ा पत्र

दरअसल आज गुरुवार 5 दिसंबर तेजस्वी यादव ने बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सम्स्या के समाधान हेतु सीएम नीतीश को एक लंबा चौड़ा पत्र लिखा था. पत्र में उन्होंने लिखा था कि, अगर अभ्यर्थियों की समस्या का समय रहते समाधान नहीं हुआ तो हम आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- जमीन के नीचे छिपा रखा था 55 किलो गांजा, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार, जानें कैसे हुआ खुलासा?

नॉर्मलाइजेश को लेकर कही ये बात

तेजस्वी यादव ने पत्र में लिखा है कि अभ्यर्थियों और अभिभावकों को अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि आयोग नॉर्मलाइजेशन लागू करेगा या नहीं? फॉर्म भरवा देने के बाद भी अभ्यर्थियों को अभी तक पूरी परीक्षा पद्धति की जानकारी नहीं मिल पाई है, जो उनके लिए अन्यायपूर्ण है.

उन्होंने लिखा कि यह एक उल्लेख करना आवश्यक है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रणाली सदैव से और सामान्य रूप से विवादित रही है. किसी अभ्यर्थी को अगर कठिन प्रश्न का उत्तर पता है तो उसके लिए यह प्रश्न सरल है. किसी भी प्रश्न का सरल या कठिन होना अभ्यर्थी की तैयारी पर निर्भर करता है. आयोग की इच्छा हठधर्मिता और बुद्धिमत्ता पर नहीं.

ये भी पढ़ें-  LJP (R) के दो नेताओं की संदिग्ध हालत में मौत, जांच में जुटी पुलिस, लोगों में हो रही इस बात की चर्चा