Navneet Rana Pushpa Style Video:  महाराष्ट्र की फायर ब्रिगेड बीजेपी नेता नवनीत राणा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। दही हांडी उत्सव में बीजेपी नेता नवनीत राणा का पुष्पा स्टाइल वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा नवनीत राणा नाम सुनकर फ्लावर समझा था क्या? नवनीत राणा डरने वालों में से नहीं है। फ्लावर नहीं, फायर हूं मैं। झुकेगा नहीं साला।

बता दें कि अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा’ का स्टाइल और डायलॉग खूब फेमस हुए थे। उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है। इसी स्टाइल को नवनीत राणा ने भी अपनाया और जोश में कहा- ‘झुकेगा नहीं साला’!

दरअसल बीते 18 अगस्त को जन्मानष्टमी के अवसर पर जगह-जगह दही हांडी उत्सव आयोजित किया गया था। इस उत्सव में नवनीत राणा और पति रवि राणा शामिल हुए। इस दौरान नवनीत राणा पुष्पा स्टाइल में कहती दिखीं, “तुम्हारे जैसे कितने उखाड़ कर फेंक दिए। नवनीत राणा डरने वालों का नाम नहीं है। पुष्पा फिल्म की तरह मैं भी कहती हूं- झुकेगा नहीं साला. नवनीत नाम सुनकर सबको लगता है कि फ्लावर है। यह फ्लावर नहीं, फायर है फायर।

‘केवल एक ही व्यक्ति के आगे झुकती है नवनीत राणा’
स्टेज पर पुष्पा के लुक-अलाइक अजय मोहिते भी थे। उनसे नवनीत राणा ने कहा, “तुमने अभी बोलना सीखा होगा कि झुकेगा नहीं। नवनीत राणा जबसे पैदा हुई है तबसे यह कह रही है। केवल एक ही व्यक्ति के सामने झुकती हूं और वो हैं रवि राणा।

रवि राणा की जीत पर भी दिखा था नवनीत राणा का पुष्पा स्टाइल
यह पहली बार नहीं है, जह नवनीत राणा ने पुष्पा का स्टाइल अपनाया हो। नवंबर 2024 में जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत हुई थी, तब नवनीत राणा जश्न मनाते हुए जमकर नाचती दिखी थीं। अमरावती की बडनेरा सीट से उनके पति रवि राणा ने जीत हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने शब्दों के तीर चलाते हुए कहा- ‘मेरा नाम नवनीत राणा है, झुकेगा नहीं साला।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m