Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का प्रकरण सामने आने के बाद से लालू परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पहले तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर पोस्ट आता है, उसके बाद धीरे-धीरे तेज और अनुष्का की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आती है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक चैट वायरल हो रहा है, जो अनुष्का का बताया जा रहा है. जिसे बीजेपी नेता निखिल आनंद ने शेयर करते हुए लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
‘तेजस्वी ने तेज प्रताप को भेजा था मालदीव’
निखिल आनंद ने फेसबुक चैट को शेयर करते हुए लिखा कि, पता नहीं यह फेसबुक मैसेंजर चैट कहां से, किसने और कैसे पब्लिक डोमेन में भेजा है या लीक किया है. लेकिन यह तेज प्रताप की आधिकारिक पत्नी ऐश्वर्या राय के अलावा, दो प्रेमिकाओं के बीच की बातचीत प्रतीत होती है.
इसका मतलब तो मामला और भी संगीन व गंभीर है. इससे तो लगता है कि तेजस्वी यादव ने ही तेज प्रताप और निशू सिन्हा का मालदीव टूर प्लान व स्पॉन्सर किया. इसका मतलब यह भी है कि तेज प्रताप का दो लड़कियों से संपर्क- संबंध है, जिनसे उसकी शादी भी हो चुकी है और एक से तो बच्चे की प्लानिंग हो रही है.
सिर्फ चुनाव तक तेज का निष्कासन
निखिल आनंद ने आगे लिखा कि, ये तो गजब दिलचस्प फिल्मी कहानी है, जिसमें पूरा लालू परिवार शामिल है. पूरे परिवार को पता है और परिवार एवं पार्टी से निष्कासन लालू की सिर्फ एक फैमिली प्लानिंग के तहत पॉलिटिकल प्लॉटिंग है. इस ड्रामे के बीच अभी भी तेज प्रताप को परिवार का पूरा संरक्षण प्राप्त है. निष्कासन भी महज चुनाव तक है और बिहार चुनाव खत्म होते ही तेजू को विधान परिषद या राज्यसभा में भेज दिया जाएगा.
मार दी जाती लड़कियां
निखिल आनंद ने लिखा कि, दूसरा, यह बड़ा संदेह उत्पन्न होता है कि यह खबर अगर मीडिया में नहीं आती तो अनुष्का या निशू सिन्हा में से एक का जीवित रहना भी मुश्किल था, या कहीं मार दी जाती. इन लड़कियों ने अपने साथ हो रहे धोखे को जानने के बाद प्लानिंग करके डेसपरेशन में इस मामले को पब्लिक डोमेन में लाया है, जिसके बाद तेज प्रताप ने कॉरिजेंडम लिखकर पेज हैक होने की बात सफाई में कही और लालू परिवार में बवाल मचाने पर क्राइसिस मैनेजमेंट का मुहिम चला. लेकिन बात निकली थी तो दूर तलक तो जानी ही थी.
उन्होंने लिखा कि, यह गंभीर तहकीकात का विषय भी लगता है. यह फेसबुक मैसेंजर स्क्रीनशॉट कहां से, किसने, कैसे जारी किया या भेजा, इस बात की भी तहकीकात होनी चाहिए. लेकिन इस पूरे परिदृश्य लालू परिवार और तथाकथित पारिवारिक पार्टी का चाल चरित्र चेहरा सब बंद दरवाजे से खुलकर बाहर आ गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें