रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष दीपक म्हस्के के ऊपर फॉलोअर्स खरीदने का गंभीर आरोप लगने के बाद अब उन पर पक्षपात करने और पत्रकारों को गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. ये आरोप और कोई नहीं बल्कि आईटी सेल में कभी उन्हीं के सहयोगी रहे देवेन्द्र गुप्ता ने लगाया है. देवेन्द्र गुप्ता वर्तमान में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मीडिया प्रभारी हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश में मंत्री राजेश मूणत के महज 8182 फॉलोअर्स ही हैं जबकि पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखने वाले बृजमोहन अग्रवाल के फॉलोअर्स की संख्या 35 हजार से ज्यादा हैं.
दरअसल एक अखबार ने सोशल मीडिया में भाजपा के एक्टिव रहने की खबर छापी है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की संख्या मंत्री राजेश मूणत की है. खबर को आईटी सेल के अध्यक्ष दीपक म्हस्के ने अपने ट्वीटर पर शेयर भी किया है. दीपक म्हस्के ने अपने ट्वीटर पर लिखा है “छत्तीसगढ़ भाजपा पिछले नौ सालों से सोशल मीडिया में एक्टिव है। 2009 में आईटी सेल का गठन हुआ था। इसके तहत प्रदेश और जिल कार्यकारिणी बनाई गई। 2018 के चुनाव के लिए भाजपा का मंडल स्तर तक गठन हो चुका है।”
दीपक म्हस्के द्वारा खबर के शेयर करने के बाद देवेन्द्र गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, “आदरणीय दीपक भैया न्यूज़ पेपर में छपी गलत जानकारी शेयर न करें। मुख्यमंत्री जी के बाद कृषि बृजमोहन अग्रवाल जी के फालोवर्स सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा है। पत्रकारों को बिना पक्षपात के सही जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो अच्छा संदेश जाएगा.”
देवेन्द्र गुप्ता ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए म्हस्के पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि मैं मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का फॉलोअर हूं, मीडिया में सच आना चाहिए. जिम्मेदार पदों में बैठे लोगों को सच बोलना चाहिए, सच बोलने में क्यों दिक्कत है. बृजमोहन अग्रवाल जी ट्वीटर में नंबर दो पर हैं. आप आईटी सेल के प्रभारी है तो मीडिया को बताने में क्या दिक्कत है. बृजमोहन अग्रवाल जी की उपेक्षा क्यों कर रहे हैं वे नंबर दो पर हैं उनके 35 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है जो कि मूणत जी से 4 गुना से भी ज्यादा है. बृजमोहन जी 6 बार के विधायक हैं, उनसे सीनियर लीडर छत्तीसगढ़ में कोई नहीं है लगातार जीतने वाला दूसरा कोई नेता नहीं है, . ऐसे नेता की उपेक्षा करना गलत बात है. अगर अखबार में त्रुटिवश छप भी गया है तो आप कम से कम उसे शेयर न करें.”