दिल्ली. अक्सर सुनने और देखने को मिलता है कि बड़े नेता और मंत्री अपने बच्चों की शादी या छोटे से छोटा कार्यक्रम भी बड़े और आलीशन होटलों में देते हैं. खर्चीली शादियों और फंक्शन के चलते ये नेता अक्सर आम आदमी की आलोचना का भी शिकार होते हैं. एक भाजपा नेता ने ऐसे अनूठे अंदाज में अपने बेटे की शादी का रिसेप्शन रखा कि हर किसी की जबान पर नेता जी का ये कारनामा चर्चा में है.

भारतीय जनता पार्टी के बेहद वरिष्ठ नेता हैं, अविनाश राय खन्ना. खन्ना फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इन्होंने अपने बेटे की शादी का रिसेप्शन जिस अंदाज में दिया उसके लोग कायल हो गए. दरअसल खन्ना पंजाब में भाजपा के मजबूत नेता माने जाते हैं. उनके बेटे की हाल ही में शादी हुई है. उन्होंने बेटे की शादी का रिसेप्शन पंजाब के कांधी इलाके की एक गौशाला में अपने बेटे पीयूष की शादी का रिसेप्शन रखा. ऐसा उन्होंने गायों को संरक्षण देने के मकसद से किया. गायों के संरक्षण और गौपालन को प्रोत्साहित करने के मकसद से खन्ना ने अपने बेटे की शादी का रिसेप्शन गौशाला में रखा. जब लोगों को उनके ऐसा करने की वजह पता चली तो हर किसी ने उनके इस कदम की तारीफ की.

इस गौशाला में करीब 2000 गायें पाली जाती हैं. रिसेप्शन के मद्देनजर गौशाला को खास तरीके से रंग रोगन किया गया. इतना ही नहीं गौशाला में फंक्शन रखे जाने के बावजूद इस बात का पूरा इंतजाम किया गया कि हाईजीन से जुड़ी किसी किस्म की दिक्कत न हो. इसलिए बेहद सौम्य वातावरण में आयोजित इस रिसेप्शन का अतिथियों ने लुत्फ उठाया.

मामला भाजपा के बड़े नेता से जुड़ा था तो देशभर के वीआईपी गेस्ट इस रिसेप्शन में भाग लेने के लिए पहुंचे. आयोजन की खास बात ये रही कि इसमें किसी किस्म का शोरगुल और धूम-धड़ाका नहीं किया गया ताकि गायों को किसी किस्म की कोई दिक्कत हो. रिसेप्शन में संघ के कई नेताओँ ने भी शिरकत की और सभी मेहमानों ने खन्ना के इस कदम की जमकर सराहना की.