कुंदन कुमार, पटना. बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि, तेजस्वी यादव लगातार जहां भी जा रहे हैं, झूठे वादे जनता से कर रहे हैं. कहते हैं कि महिलाओं के सम्मान में प्रति महीना 2,500 रुपए देंगे, वृद्धा पेंशन और अन्य पेंशन बढ़ाएंगे. रसोई गैस का कीमत 500 रहेगा.

‘जनता को अभी भी याद है जंगल राज’

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि, तेजस्वी जानते हैं कि उनकी सरकार नहीं आने वाली है. इसीलिए वो इस तरह के झूठे वादे कर रहे हैं, जबकि एनडीए की सरकार जो कहती है वह करती है और कर दिखाई भी है. यह बिहार की जनता ने भी देखा है. तेजस्वी यादव का दूर-दूर तक विकास से कोई नाता नहीं रहा है. ना आगे विकास की कोई बात करते हैं.

तेजस्वी सिर्फ और सिर्फ कुछ से कुछ अनर्गल बयान बाजी कर वह जनता को भ्रम में डालना चाहते हैं. लेकिन बिहार की जनता किसी भी हालत में उनका साथ नहीं देगी. क्योंकि जनता को अभी भी जंगल राज याद है.

ये भी पढ़ें- ‘जातिगत जनगणना तो शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है…’, तेजस्वी का सरकार पर बड़ा हमला, कहा- संघी और भाजपाई इस पर भी हमें गाली देंगे