कुंदन कुमार, पटना. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज सोमवार (5 मई) को उन्होंने कहा कि, तेजस्वी यादव पटना के सदाकत आश्रम से दिल्ली तक चार बार दौरा कर चुके हैं. लेकिन कांग्रेस उन्हें सीएम का चेहरा मानने को तैयार नहीं है.

‘अपराध और भ्रष्टाचार के पोषक हैं कांग्रेस और राजद’

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि, यह दोनों पार्टी अपराध और भ्रष्टाचार का पोषक है. यह बिहार की जनता को जानती है. बिहार की जनता ने पहले ही मुख्यमंत्री का चुनाव कर लिया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ देने का निर्णय किया है. इसलिए यह कुछ भी कर ले कहीं से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में से तेजस्वी यादव को सीएम चेहरा घोषित नहीं कर सकती है, चाहे वह कितना भी दिल्ली का दौड़ लगा ले.

तेजस्वी ने की थी खरगे और राहुल से मुलाकात

बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, लेफ्ट के साथ वीआईपी भी शामिल है. इसके साथ ही पशुपति पारस की आरएलजेपी को भी साथ लाने पर विचार हो रहा है. गौरतलब है कि अभी तक बिहार चुनाव को लेकर दो बार महागठबंध की बैठक हो चुकी है. वहीं, बैठक से पूर्व तेजस्वी ने दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी. हालांकि इन बैठकों और मुलाकातों के बावजूद अभी तक ना तो सीट बंटवारो को लेकर कोई बात बन पाई है और ना ही सीएम फेस को लेकर को सहमती बनी है. कांग्रेस का कहना है कि चुनाव बाद सीएम फेस को लेकर फैसला होगा.

150 सीटों पर लड़ना चाहती है राजद

सुत्रों के मुताबिक राजद इस बार 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है. वहीं, कांग्रेस 70 और वीआईपी 60 सीटों की मांग कर रही है. जबकि सीपीआई और दल का हिस्सा बनने के बाद पशुपति पारस की भी कोशिश अधिक से अधिक सीटें पाने की होगी. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी की आगे होने वाली महागठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे का फार्मूला और सीएम फेस को लेकर कोई चेहरा तय हो पाता है या नहीं?

ये भी पढ़ें- भगवान गणेश की जगह कार्ड पर लगवाई लालू की तस्वीर , शादी का कार्ड लेकर राजद कार्यालय पहुंचा Lalu Yadav का जबरा फैन, कहा- तब तक नहीं करूंगा शादी, जब तक…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें