भोपाल। महीनों से लगाए जा रहे कयास को विराम देते हुए भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने फइर से कांग्रेस का दामन थाम लिया है. रविवार को ‘गुड्डू’ अपने बेटे अजीत बौरासी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ली.

प्रेमचंद गुड्डू के कांग्रेस प्रवेश के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता वहां मौजूद रहे. इसके पहले वे पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मुलाकात की. माना जा रहा है कि गुड्डू मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व कांग्रेस नेता तुलसी सिलावट को सांवरे विधानसभा सीट से चुनौती देंगे.

बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद रहे प्रेमचंद गुड्डू और भाजपा के बीच कुछ महीनों के पत्र युद्ध छिड़ा हुआ था. गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलावट के भाजपा में शामिल होने पर निशाना साधा था. इस पर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया था, इसके कुछ दिन बाद भाजपा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था. गुड्डू ने पहले से ही भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के बाद पार्टी से निष्कासन के कदम को अपमानजनक बताया था.