Radhika Khera: लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) को दोबारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (Indian Overseas Congress) का अध्यक्ष बनाए जाने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। BJP नेता राधिका खेड़ा (Radhika Khera) ने एक्स पर दो ट्वीट कर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए जमकर हमला बोला है।

अखिलेश यादव के सांसद की लोकसभा स्पीकर को लिखी एक चिट्ठी ने यूपी से लेकर दिल्ली तक मचाया हंगामा, जानिए ऐसा क्या है इस चिट्ठी में, जो… ?

 बीजेपी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पीएम मोदी का पित्रोदा को लेकर दिए गए उनके बयान का वीडियो शेयर करने के बाद बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

Rahul Gandhi से PM मोदी भी लेंगे सलाह, सैलरी भी कई गुना बढ़ी, जानें कितने ताकतवर हुए राहुल गांधी

राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वाह! कांग्रेस का नया गोल्डन रिटर्न- सैम पित्रोदा! कांग्रेस की कलाबाजी- चुनाव के समय हटाओ, बाद में वापस लाओ! राहुल गांधी के विदेश टूर मैनेजर की वापसी की साफ है राहुल संसद में कम, विदेश में ज्यादा दिखेंगे. जिसे पूर्व भारतीयों में चीनी, दक्षिण भारतीय में अफ्रीकी दिखते हैं, ऐसे देशद्रोही में राहुल गांधी का भरोसा कायम है।

Sam Pitroda: चुनाव के बाद सैम पित्रोदा की घर वापसी, कांग्रेस ने फिर से बनाया Overseas Congress का अध्यक्ष

उन्होंने एक और पोस्ट में कहा कि चुनावी डाइवोर्स दे दिए गए सैम पित्रोदा चुनाव खत्म होते ही वापस महबूबा बना लिए गए। अब बस सौतन मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar ) भी वापस बुला लिए जाएं तो मैं-तुम और वो वाली कहानी पूरी हो. क्योंकि दूर होए सजनी तो, राजा जी के दिलवा टूट जाय।

लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, Delhi AIIMS में कराए गए भर्ती

कांग्रेस ने किया बचाव

वहीं, कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने कहा कि सैम पित्रोदा ने बात तो सही कही थी लेकिन समय गलत था। बीजेपी अमेरिकी व्यवस्था (मुक्त व्यापार) के पक्ष में है लेकिन उसकी कर नीति का विरोध क्यों? कांग्रेस नेता ने कहा इसलिए।

भारत में विरासत टैक्स और नस्लीय टिप्पणी के कारण चर्चा में रहे थे

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान सैम पित्रोदा ने कई विवादित बयान दिया था। कांग्रेस नेता ने भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को लेकर नस्लीय टिप्पणी और भारत में विरासत टैक्स की वकालत की थी। इसे लेकर पीएम मोदी समेत अनेक नेताओं ने पित्रोदा और कांग्रेस पर निशाना साधा था। विवादित बयान के बाद चुनाव में होने वाली हानि से बचने के लिए पार्टी ने सैम पित्रोदा पर पद छोड़ने का दबाव डाला था। इसके बाद कांग्रेस नेता ने अपने पद से त्याग दे दिया था।

बोलो- मियां साहब जिंदाबाद… पैर पर थूक रख चटवाया, अल्ला-हू-अकबर नहीं बोलने तक नाबालिग पर बरसाता रहा डंडे, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया, पढ़े ये हैवानियत की कहानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H