शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश और सागर की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने कांग्रेस नेता अजय सिंह से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. ऐसे में कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. मोकलपुर अभी मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के उपाध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है.

उज्जैन के ‘महाकाल लोक’ में मूर्ति टूटने के मामले में लोकायुक्त ने जांच के दिए आदेश, पहले से ही भ्रष्टाचार की चल रही है जांच

दरअसल उपचुनाव के पूरे 14 माह बाद संगठन ने अपना वादा निभाते हुए राजेन्द्र सिंह मोकलपुर को निगम मंडल में उपाध्यक्ष बनाया था. मोकलपुर मंत्री भूपेंद्र सिंह गुट के हैं. वे 2008 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे और उन्हें सुरखी से टिकट भी मिला था. हालांकि वे उसमें जीत नहीं सके थे. 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान उनका टिकट भी लगभग तय हो गया था, लेकिन अंतिम समय में उसे काटकर राजबहादुर सिंह को दे दिया गया था.

BJP में अनुशासन तोड़ने वाले पर गिर सकती है गाज ! : तीन सदस्यीय समिति ले सकती है कड़े फैसले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus