यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। जिले के बड़वाह नगर मंडल के भाजपा महामंत्री और अनाज व्यवसाई रवि एरन के घर डकैती मामले में ( Robbery case of BJP leader Ravi Aron house) घटना के दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके बावजूद उसके हाथ खाली हैं। इधर अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर शहर के व्यापारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य राजनीति पार्टियों के लोगों ने बुधवार को आक्रोश रैली निकाली। रैली नगर के प्रमुख सड़कों से होते हुए  एसडीएम कार्यालय पहुंची। इसके बाद एसडीएम अनुकूल जैन को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की। साथ ही  नगर में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने की मांग भी की। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती गिरफ्तार, आदिवासी परिवार के साथ धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप

व्यापारी संगठनों ने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में लूट के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो अनाज मंडी बन्द करने के साथ साथ नगर बन्द और चक्काजाम करेंगे।

घटना को लेकर अग्रवाल समाज के राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि बड़वाह के इतिहास में यह पहली घटना है, जहां बेख़ौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े अनाज व्यापारी एरन के निवास पर लाखों की लूट को अंजाम दिया है। इसके विरोध में हमने आज एसडीएम को ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। यदि घटना का पर्दाफाश नहीं किया तो अनाज मंडी बन्द कर उग्र आंदोलन करेंगे।

इसे भी पढ़ेः 8 करोड़ खर्च करने के बाद भी मौत से हार गई जिंदगीः बिक गई 50 एकड़ जमीन, 8 महीने तक चला इलाज फिर भी नहीं बचा कोरोना संक्रमित किसान

वहीं  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. बीआर अग्रवाल ने कहा कि ॉदिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना में किसी की जान भी जा सकती थी। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया तो व्यापारिक दुकानें बंद की जाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

आरोपियों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार 

वहीं एसडीएम अनुकूल जैन ने मामले में कहा कि व्यापारी एसोशिएशन और राजनीतिक दलों ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जल्द से जल्द लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।  घटना के बाद से ही पुलिस विभाग पूरा मुस्तैदी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भोपाल रेल मंडल के 11 ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा शुरू, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस समेत इन ट्रेनों में कर सकेंगे यात्रा

जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल 10 जनवरी को  बड़वाह भाजपा के नगर मंडल महामंत्री रवि एरन अपने बच्चों को छोड़ने के लिए सुबह में स्कूल गए हुए थे। बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुए वहां दीवार के पीछे छुपे बदमाश ने उनके कनपटी पर बंदूक तानते हुए कब्जे में ले लिया था। इसके बाद उन्हें कमरे में लेकर गए, जहां पहले से उनकी पत्नी समेत माता-पिता को भी बंदूक के बल पर कब्जे में लिए हुआ था। बदमाशों ने 11 नकदी समते जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। सुबह 10 बजे हुई घटना ने शहर में कोहराम मचा दिया था। इसके बाद पुलिस के बड़े पाधिकारी भाजपा नेता के घर पहुंचकर मामले की जांच की थी। दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट से पूरे बडवाह में सनसनी फैल गई थी।

इसे भी पढ़ेः MP में कोरोना हुआ जानलेवाः पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की हुई मौत, कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित, प्रदेश में पिछले 11 दिनों में 18 साल तक के 1700 से ज्यादा बच्चे पॉजिटिव हुए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus