Bihar News: लोकसभा में आज वक्फ संशोधन बिल पेश किया गया. इसमें जेपीसी द्वारा किए गए 20 संशोधनों पर पक्ष और विपक्ष में चर्चा जारी है. इस दौरान बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने वक्फ बिल के समर्थन में तमाम दलीलें दीं. उन्होंने संसद के अंदर लालू के 2010 के बयान को पढ़कर सुनाया, जिसमें लालू वक्फ बोर्ड पर कड़ा कानून बनाने की बात कर रहे थे.

रवि शंकर ने पढ़ा लालू का बयान

रविशंकर ने कहा कि, ‘बिहार के बड़े नेता हैं, नाम आखिर में लूंगा. पहले उनको कोट करना चाहता हूं. वो उस समय पार्लियामेंट में थे. वक्फ की जमीनों पर कड़े कानून की मांग कर रहे थे. ये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जी हैं. आप कहेंगे तो मैं उनका पूरा बयान भी पढ़कर सुना सकता हूं.’ रविशंकर ने आगे कहा कि, ‘ऐने सड़क मत बनाईं वोट ना मिली… हम ये नहीं करते हैं.’

आगे कहेंगे कि पूरा हिंदुस्तान वक्फ है- रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि, ‘वक्फ की 8 लाख संपत्ति हैं. दुनिया की सबसे बड़ी संपत्ति हैं. मुतवल्ली उन्हें मैनेज करता है. उसकी जिम्मेदारी होती है की नहीं. पटना का सांसद हूं. एक सरकारी जमीन का तालाब है, जहां छठ पर अर्घ्य दिया जाता है. हाईकोर्ट ने कहा कि यह सरकारी जमीन है. 1920 का एक कब्रिस्तान खड़ा है और कहते हैं कि वक्फ की जमीन है. आगे कहेंगे कि पूरा हिंदुस्तान वक्फ है.’

‘दिल्ली जिता दिया, अब बिहार भी जीतेंगे’

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, ‘कहेंगे कि हमारे सम्राट हुए थे. यह देश ऐसे नहीं चलेगा. वक्फ का दावा करने वाले कौन थे. मैनेजर साहब की बिल्डर से साठगांठ हो गई और इमारत खड़ी हो जाती है. बदलाव जरूरी है, जब वक्फ की संपत्ति की लूट हो तो हमें शांत रहना चाहिए. हाईकोर्ट के पास सीधा अधिकार नहीं था. वक्फ में हाईकोर्ट जाना मना था. आप कोर्ट में भी जा सकते हैं. ट्रिब्यूनल ठीक ठाक चलना चाहिए. सेटिंग ना हो.’

उन्होंने कहा कि, ‘देश की हवा कहां चल रही है, आप समझिए. मोदी जी को एक बार बहुमत मिला, दूसरी बार बहुमत मिला. तीसरी बार लोगों ने जिता दिया, दिल्ली भी जिता दिया और अब बिहार भी जीतेंगे.’

रविशंकर ने पूछे ये सवाल

  • आप बिल का विरोध करते हैं तो जवाब दीजिए.
  • क्या चाहते हैं कि वक्फ की प्रॉपर्टी लूटी जाए.
  • इस बिल में बड़े-बड़े सांसद, एक्सपर्ट, महिलाओं और सिविल सोसाइटी शामिल हैं तो सवाल कैसे.
  • मुतवल्ली पर कंट्रोल नहीं होना चाहिए. क्यों नहीं होना चाहिए. आपके वीटो के दिन लद गए. हारते जा रहे हैं, लेकिन भाषा वही है.

जीतन राम मांझी ने भी शेयर किया वीडियो

केंद्र में मंत्री और एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने भी वक्फ बिल का समर्थन किया है. आज बुधवार (2 अप्रैल) को उन्होंने भी लालू यादव के 2010 के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध कुछ लोग सिंर्फ इसलिए कर रहें हैं क्योंकि यह क़ानून नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ला रही हैं. वैसे 2010 में लालू यादव ने वक़्फ़ के कड़े क़ानून बनाए जाने की बात कही थी. मेरा INDI गठबंधन वालों से आग्रह है कि लालू जी के बातों को ध्यान से सुनें और सदन में वक्फ संशोधन बिल 2025 के पक्ष में मतदान करें.

बाप-बेटे सोच लें क्या बोलना है- दिलीप जायसवाल

वहीं, BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जेपीसी ने पहले सुझाव लिया और दर्जनों सुझाव बिल के पक्ष में आए हैं. जेडीयू, LJP (R), HAM सभी ने बिल का समर्थन किया है. विपक्ष अपनी दुकानदारी चलाने के लिए इस बिल का विरोध कर रहे हैं. 2010 में लालू यादव ने वक्फ पर कहा था सदन में संशोधन और बिल लाना चाहिए. उन्होंने उस समय क्यों कहा, आज राजनीति रोटी से सेंकने के लिए विपक्ष में बोल रहे हैं. बाप-बेटे पहले फैसला कर लें की बिल को लेकर क्या बोलना है.

ये भी पढ़ें- वक्फ बिल पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए मंत्री श्रवण कुमार, लालू यादव को बताया बड़ा नेता