रायपुर। टूलकिट पर कांग्रेस की ओर से भाजपा नेताओं के खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद प्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा नेता धरना-प्रदर्शन के बाद अब हाथों में तख्तियां लेकर गिरफ्तारी देने थानों में पहुंच रहे हैं.

रायपुर में भाजपा के नेता गिरफ्तारी देने सिविल लाइन थाने पहुँचे. भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के घर से थाने के लिए रवाना हुए. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कांग्रेस जो साजिश कर रही उसमें वो सफल नहीं होगी. भूपेश सरकार जिस तरफ झूठे मुकदमा दर्ज कर रही है, उसके खिलाफ हम हल्ला बोलते रहेंगे. भाजपा नेता कांग्रेस और भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे. नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बदलापुर की राजनीति चल रही है. विरोध में भाजपाई थाने में धरने पर बैठ गए. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल के साथ राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

धमतरी में पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर, विधायक रंजना साहू समेत कई भाजपा नेता गिरफ्तारी देने कोतवाली थाना पहुंचे हैं. गिरफ्तारी के लिए थाने जाते समय हाथों में भाजपा का झंडा और ‘जेल भरा है, जेल भरेंगे, तानाशाही नहीं सहेंगे’ की तख्ती लिए नेता नारेबाजी करते चलते रहे.

पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर भाजपा नेताओं के साथ गिरफ्तारी देने कोतवाली जाते हुए.

इसे भी पढ़ें : पेड़ों का ‘कत्ल’कांड: 5000 वृक्षों की कटाई मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता ने जिला प्रशासन पर उठाये गंभीर सवाल,कहा- उद्योगपति को बचाने की हो रही कोशिश 

बता दें कि जिला और ब्लॉक कांग्रेस इकाइयों द्वारा दो दिन पहले प्रदेश के अलग-अलग थानों में भाजपा नेताओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई है. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत अन्य नेताओं का नाम शामिल किया गया है. भाजपा नेताओं ने एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में अपने-अपने घरों में धरना-प्रदर्शन किया था.

Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22