कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने आज रविवार को बीजेपी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता ग्रहण करने के बाद ऋतुराज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. ऋतुराज सिन्हा ने बीजेपी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि, देश में 50 दिनों में 10 करोड़ लोग भाजपा के सदस्य बन गए हैं और 11 करोड़ बनने की तरफ कार्यकर्ता जोड़ रहे हैं.

‘पूरे देश में बना एक नया रिकॉर्ड’

बता दें कि बीजेपी पूरे देश में सक्रिय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने पिछले डेढ़ महीने में 10 करोड़ से अधिक सदस्य बनाया है. इसपर खुशी जाहिर करते हुए ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, ‘देश में 50 दिनों में 10 करोड़ सदस्य भाजपा के बन गए हैं और 11 करोड़ बनने की तरफ कार्यकर्ता जोड़ रहे हैं. सक्रिय सदस्य इस कड़ी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिस तरह से बीजेपी के सदस्य बन रहे हैं. पूरे देश में यह एक नया रिकॉर्ड बना है, जबकि कई राज्यों में सदस्यता अभियान शुरू होने में देरी हुई है.’

2025 में बनेगी NDA की सरकार

वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा अपराध को लेकर किए गए ट्वीट पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि, ‘तेजस्वी को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं है. उपचुनाव में भी राजद को कोई सही कार्य करता नहीं मिला. टिकट देने के लिए आपराधिक छवि के लोगों को टिकट दिया है. उपचुनाव में भी उपचुनाव का जो परिणाम आएगा वह साफ कर देगा 2025 में बिहार में NDA की सरकार बनेगी. यह बात आरजेडी वाले समझ चुके हैं, इसलिए चुनाव प्रचार पर भी नहीं जा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- ‘अत्याचार खत्म करने PM मोदी और CM नीतीश के रूप में आएंगे भगवान कृष्ण’, जानें BJP नेता ने क्यों कही ये बात?

तेजस्वी ने पोस्ट कर कही थी ये बात

तेजस्वी यादव ने आज रविवार को ‘X’ पर राज्य के अलग-अलग जिलों में हुईं 110 हत्याओं की सूची को जारी करते हुए लिखा था कि, ”खबरदार खबरनवीसों! अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगलराज और दैत्य राज कहा तो? यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री जी को ही है. विगत दिनों में रूह को कंपकंपाने वाली केवल और केवल मुख्य हत्याओं- “मुख्य हत्याओं” का संक्षिप्त लेखा-जोखा.”

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव को बताया चारा और अलकतरा चोर, तेजस्वी यादव को लेकर कही ये बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H