कुंदन कुमार/पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की साजिश की बात कही, वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को परिवारवाद की पार्टी करार दिया।

नीचा दिखाने की कोशिश में

ऋतुराज सिन्हा ने उत्तर प्रदेश की राजनीति को लेकर कहा कि कुछ लोग जानबूझकर ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे एक समुदाय दूसरे को नीचा दिखाए। उन्होंने कहा यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार सभी को साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन कुछ ताकतें जानबूझकर तनाव फैलाने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में सरकार को मजबूरन सख्त एक्शन लेना पड़ता है।

अब यह एक परिवार की पार्टी बन गई है

बीजेपी नेता ने बिहार की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी राजद पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक समय में यह पार्टी अतिपिछड़ा समाज की आवाज थी, लेकिन अब यह पूरी तरह से एक परिवार तक सिमट कर रह गई है। राजद में अब परिवारवाद हावी है। रमई राम कभी पार्टी के बड़े नेता थे, आज कोई उनका नाम तक नहीं लेता। श्याम रजक जैसे वरिष्ठ नेता के साथ भी गलत व्यवहार हुआ।

दरोगा राय के परिवार को भी नहीं बख्शा गया

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राजद ने यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के परिवार को भी सम्मान नहीं दिया। यह सब बातें बिहार की जनता जानती है। तेजस्वी यादव चाहे जितना बोले, अब जनता उनकी नीयत को समझ चुकी है और इस बार उन्हें कोई भाव नहीं देने वाली।

जनता सब देख रही है: बीजेपी नेता

ऋतुराज सिन्हा ने अंत में कहा कि बिहार की जनता अब बहुत जागरूक हो चुकी है। वह देख रही है कि कौन उनके हक की राजनीति कर रहा है और कौन सिर्फ परिवार को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनाव में जनता राजद को करारा जवाब देगी।