धार। आजकल सेल्फी का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा है कि लोग हर मोमेंट की सेल्फी लेना नहीं भूलते. इसकी दीवानगी न केवल आम लोगों में बल्कि नेताओं से लेकर बॉलीवुड तक में है. हमारे नेता भी वोट देने के बाद स्याही लगी ऊंगली की सेल्फी सोशल साइट पर डालना नहीं भूलते. लेकिन अब सेल्फी विद वोटिंग एक नेताजी को महंगी पड़ गई है.

दरअसल मध्यप्रदेश के धार जिले के एक बीजेपी नेता साकेत अग्रवाल ने एक कदम आगे बढ़कर मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम के साथ सेल्फी ले ली. वोटिंग के दौरान चुपचाप ली गई उनकी सेल्फी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, हड़कंप मच गया. बता दें कि 17 जनवरी को नगरपालिका चुनाव में वोट डालने के तुरंत बाद अपनी ये ‘सैल्फी विथ वोट’ को मोबाइल के जरिए झट से उन्होंने फेसबुक पर वायरल भी कर दिया.

अब उनके इस कारनामे पर चुनाव आयोग ने अपनी नज़र टेढ़ी कर ली है. दरअसल मतदान अवधि के दौरान सार्वजानिक तौर पर अपना मत उजागर करना आदर्श चुनाव आचरण संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है. जिला निर्वाचन अधिकारी और धार कलेक्टर श्रीमन शुक्ला ने राज्य निर्वाचन आयोग से मत मांगा है कि ‘सैल्फी विथ वोट’ मामले में
बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष साकेत अग्रवाल के खिलाफ किन धाराओं का इस्तेमाल किया जाए.

गौरतलब है कि अभी कुछ ही दिन पहले धार में एक पोलिंग बूथ के पास बीजेपी के झंडे लगाने से रोकने पर विधायक रंजना बघेल ने पुलिसकर्मी को ‘तेरी पुलिसगिरी निकाल दूंगी’ कहकर धमकी दी थी. इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था.